Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोहाली पुलिस ने शटरिंग का सामान चोरी करते 3 को किया गिरफ्तार

संदीप गर्ग आईपीएस वरिष्ठ पुलिस कप्तान जिला एसएएस नगर के निर्देशानुसार श्री आकाशदीप सिंह औलख पुलिस कप्तान सेहरी और श्री हरसिमरन सिंह बल्ल उप कप्तान पुलिस सिटी-2 मोहाली के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह चीमा मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन आईटी सिटी के मार्गदर्शन में। जिसमें पुलिस पार्टी केस नंबर 381 दिनांक 29.09.2023 और/या 454, 380, 411, 34 Ind शामिल है. थाना सोहना आईटी सिटी बड़खिलाफ हरदीप सिंह पुत्र शीतल सिंह निवासी नजदीक बाल्मीक धर्मशाला गांव मौली बैदवान, बलविंदर सिंह पुत्र हरबिलास सिंह निवासी खुरचन मोहल्ला गांव मल्ली बैदवान और शेर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी दीप नगर कॉलोनी नजदीक गुगा माड़ी मोहल्ला सोहाना जिला सोहाना एस. ए.एस. शहर की जांच पड़ताल अमल में लाई जा रही थी. ये तीनों व्यक्ति प्लॉट नंबर-625, सेक्टर-82, मोहाली से शटरिंग का सामान चोरी कर ऑटो में रख रहे थे। ऑटो हरदीप सिंह के नाम पर है। पुलिस ने मौके पर जाकर शटरिंग का सामान बरामद किया। आज दिनांक 30.09.2023 को न्यायालय मोहाली ने न्यायिक रिमांड का आदेश दिया।

Exit mobile version