Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोहाली पुलिस ने बड़ाई सख्ती, अब बिना वर्दी नहीं चला सकोगे ऑटो रिक्शा

मोहाली चंडीगढ़ में ऑटो चालक की गलती से हुई डॉक्टर की मौत के बाद मोहाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन बल ने ऑटो चालकों के चालान काटे और बिना डॉक्यूमेंट ऑटो चलाने वालों के ऑटो इम्पाउंड किए। पुलिस की यह कार्रवाई करीब 3 घंटे चली। यह नाकाबंदी गुरुद्वारा अंब साहिब रोड पर की गई थी।

11 सितंबर को सेक्टर-16/17 डिवाडिंग रोड पर 2 साइकिल सवारों को एक ऑटो चालक ने कुचल दिया था। इस हादसे में मोहाली फेज-3बी2 के डॉ. लखविंदर सिंह की मौत हो गई थी। उनका मोहाली में डेंटिस्ट क्लीनिक था। डीएसपी हरसिमरन बल ने बताया ऑटो वालों पर शिकंजा कसा है। कार्रवाई के दौरान 15 ऑटो इम्पाउंड किए गए और 30 के चालान काटे गए। उन्होंने कहा अब बिना वर्दी व नेम प्लेट के किसी भी ऑटो चालक को मोहाली में ऑटो नहीं चलाने दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस को भी इसके लिए हिदायतें जारी कर दी हैं। पहले दिन कुछ ऑटो चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

ऑटो चालक की गलती से गई थी बच्ची की जान ऑटो चालक बिना किसी रूप रेगुलेशन के सड़कों पर ओवर स्पीड में चलाते हैं। एक ऑटो में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है, लेकिन ठूंस-ठूंस कर सवारियों को भरा जाता है। यह ऑटो चालक अपनी जान तो जोखिम में डालते ही हैं। दूसरे की जान के लिए भी खतरा बनते हैं। इससे पहले भी एक ऑटो चालक की लापरवाही के कारण 3 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। जबकि उसकी मां घायल हुई थी। ज्यादातर ऑटो चालकों के पास कागजात पूरे नहीं होते और न ही लाइसेंस होते हैं।

Exit mobile version