मोहाली : चंडीगढ़ के ट्राईसिटी में एक ड्रग सप्लायर को मोहाली की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकडे गए सप्लायर के पास से 40 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। सप्लायर की पहचान प्रिंस सोनी के रूप में हुई है, जो कि सिरसा का रहने वाला है।
एसटीएफ अधिकारियों से बात करने पर बताया गया कि यह कभी दिल्ली तो कभी फिरोजपुर से नशे की खेप मंगवाता था और बाद में इन्हें मोहाली और चंडीगढ़ में सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आज मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।