Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत 72.43 करोड़ रुपये के कैशलेस इलाज से 1 लाख से अधिक लोगों का हुआ फायदा

एसएएस नगर: आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में अब तक करीब 115492 लोगों को 72,43,42,192 रुपये के कैशलेस उपचार का लाभ मिला है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. परविंदर पाल कौर, जिला नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में 23117 मरीजों को 21,14,54,800 रुपये के कैशलेस उपचार की अनुमति दी गई है, जिसमें से 17,99,91,181 रुपये के दावों का निपटारा भी किया जा चुका है।

इसी तरह, योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों से 92375 मरीजों को 58,54,69,294 रुपये के कैशलेस उपचार के लिए अनुमति दी गई है। जिसमें से अब तक 51,28,87,392 रुपये के दावों का निपटारा भी किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त आशिका जैन के निर्देशानुसार तथा सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन की देखरेख में जिले में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत नामांकित लाभार्थियों के ई-कार्ड बनाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 6 प्रकार के लाभार्थी परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जाते हैं, जिनमें एसईसीसी डाटा के अंतर्गत आने वाले, राशन कार्ड धारक, निर्माण श्रमिक, छोटे व्यापारी, छोटे किसान तथा पत्रकार शामिल हैं।

डीएमसी ने आगे बताया कि इस योजना के तहत जिले में कुल 1,21,286 परिवार पात्र पाए गए हैं, जिनमें से जिले में कुल 2,50,013 सदस्यों को लाभार्थी के रूप में पंजीकृत करके 99,260 परिवारों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं। डॉ. परविंदर पाल कौर ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटरों में 30 रुपये के मामूली शुल्क पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जबकि अस्पतालों में केवल मरीजों के ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप भी लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत सेहत बीमा योजना के तहत नामांकित/पंजीकृत जरूरतमंद परिवारों को सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। योजना के तहत दिए जाने वाले इलाज में हृदय संबंधी बीमारी, घुटने का प्रत्यारोपण, आंखों की सर्जरी, प्रसूति, कैंसर आदि कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं। डीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे कार्ड बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के नगर पार्षद, सरपंच या आशा वर्कर से संपर्क कर सकते हैं। लोग आधिकारिक वेबसाइट www.shapunjab.in पर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं। सेहत बीमा योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर डायल किया जा सकता है। सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आरोग्य मित्र से भी संपर्क किया जा सकता है। लाभार्थियों को अपनी पात्रता के अनुसार आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में इस योजना के तहत सात सरकारी और 30 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। जिनकी सूची उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Exit mobile version