गुरदासपुर: 28 दिसंबर की शाम को गुरदासपुर के कस्बा धारिवाल में दो गुटों की पुरानी रंजिश को लेकर धारीवाल की मिल ग्राउंड में खड़े एक युवक शैली को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने गोलियां मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था इस मामले में धारीवाल पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था अब इस मामले में गुरदासपुर पुलिस ने मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नवदीप सिंह उर्फ टाईगर उम्र 19 साल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जब कि इनका एक दिल्ली का साथी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिनको पकड़ने के लिए शापेमारी जारी है गैंगस्टर नवदीप सिंह उर्फ टाईगर पर 20 के क़रीब अपराधिक मामले दर्ज है और यह गैंगस्टर हैपी जट्ट के संपर्क में था और उससे हथियार मँगवाए थे पुलिस ने दो पिस्टल, कारतूस, एक गाड़ी और एक मोटरसाइकल ब्रामद किया है सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार दयामा ने बताया कि 28 दिसंबर की शाम को धारीवाल की मिल ग्राउंड में दो गुटों की पुरानी रंजिश के तहत तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक नौजवान शैली को गोलियां मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे इस मामले में कारवाई करते हुए गुरदासपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नवदीप सिंह उर्फ टाईगर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और इनका एक साथी चरनजीत सिंह अभी फरार बताया जा रहा है जो कि दिल्ली का रहने वाला है और उसने नवदीप सिंह उर्फ टाइगर को अपने घर में छुपा कर रखा था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है एसएसपी गुरदासपुर ने बताया कि यह युवक छोटी उम्र में ही जुर्म की दुनिया में दाखिल हो गया था इसके खिलाफ अब तक 20 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसने ही दो पिस्टलो के साथ नौजवान पर फायरिंग की थी और उसने यह हथियार गैंगस्टर हैपी जट्ट से मंगवाए थे और जेल में ही वह इस गैंगस्टर के संपर्क में आया था वहीं पुलिस ने इन आरोपियों से दो पिस्टल,जिंदा रौंद,एक गाड़ी,एक मोटरसाइकिल बरामद कर इन से आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
नवदीप सिंह उर्फ टाइगर पुत्र गोपाल सिंह वासी रंगीलपुर,करण पुत्र सुखदेव सिंह वासी खुंडा, मुनीश कुमार पुत्र सुधीर कुमार वासी मॉडल टाउन धारीवाल,मनदीप मसीह उर्फ एमपी पुत्र प्रेम मसीह वासी सुजानपुर, मनप्रीत मसीह उर्फ मंगू पुत्र सूखा मसीह वासी तेजा कला, चरनजीत सिंह उर्फ महेंद्र पुत्र परमजीत सिंह।