सुल्तानपुर लोधी में गाय के झुंड से टकराए मोटरसाइकल सवार दंपति, पति की मौत, पत्नी जख्मी

सुल्तानपुर लोधी: प्रदेश के लोगों से गऊ संरक्षण हेतु गो सैस के माध्यम से करोड़ों रुपए इकठ्ठा करने वाली पंजाब सरकार के राज में आम जनता का खून सड़कों पर बह रहा है। यही नहीं बेसहारा गोवंश के सड़कों पर घूमने के चलते सड़क दुर्घटनाओं से अनेकों बार दोपहिया वाहन सवार भी मृत्यु का ग्रास.

सुल्तानपुर लोधी: प्रदेश के लोगों से गऊ संरक्षण हेतु गो सैस के माध्यम से करोड़ों रुपए इकठ्ठा करने वाली पंजाब सरकार के राज में आम जनता का खून सड़कों पर बह रहा है। यही नहीं बेसहारा गोवंश के सड़कों पर घूमने के चलते सड़क दुर्घटनाओं से अनेकों बार दोपहिया वाहन सवार भी मृत्यु का ग्रास बन चुके हैं। मगर इस सबके बावजूद प्रशासन बेसहारा गोवंश को सरकारी कैटल पोंड में भिजवाने के बजाए मात्र मूक दर्शक बना हुआ है। एक ऐसी ही एक दुर्घटना गुरुद्वारा श्री बेर साहिब से गुरु बेबे नानकी जी जाते मुख्य मार्ग पर गुरु नानक स्टेडियम के बाहर घटने से एक लगभग 55 वर्षीय सुलतानपुर लोधी के गांव सैदों भुलाना निवासी रोशन लाल पुत्र अर्जन दास और उसकी पत्नी सलिंदर कौर के साथ घटी जिसमे रोशन लाल अपनी जान से हाथ धो बैठे।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात लगभग साढ़े आठ बजे जब मृतक गांव कुतबेवाल से सुलतानपुर लोधी की ओर आ रहा था कि गायों एक झुंड के बीच सड़क में अचानक बीच सड़क आ गया और जिसमें मोटर साइकल चालक रोशन लाल की टक्कर उसके साथ हो गई और उसके सर पर चोट लग गई जिससे रोशन और उसकी पत्नी गंभीरगंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से दोनो को सिविल हस्पताल सुलतानपुर लोधी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने रोशन को मृतक ऐलान दिया जबकि उसकी पत्नी अभी भी सिविल अस्पताल में जेरे इलाज है। मृतक के परिजनों ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि प्रशासन की कथित अनदेखी के चलते परिवार में कमाने वाले एकमात्र सदस्य को उन्होंने खो दिया। उन्होंने पंजाब सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

- विज्ञापन -

Latest News