चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा फैसला सामने आया है। पंजाब सरकार ने शहीदी सभा को लेकर बड़ी पहल शुरू की है। छोटे साहिबजादों की शहीदी सभा के दौरान अब शोक बिगुल बजाया जाएगा। 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 10:10 बजे तक बिगुल बजेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान की लोगों से अपील है कि आप जहां हैं वहीं खड़े रहें और अविश्वसनीय शहादत को सलाम करें। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब प्रशासन के साथ बैठक की और शहीद सभा की तैयारियों का जायजा लिया।