Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सांसद मनीष तिवारी ने भगत सिंह के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट में की गई टिप्पणी का मामला लोकसभा में उठाया

नूरपुरबेदी: सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लाहौर हाईकोर्ट द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह को लेकर की गई टिप्पणी का मुद्दा लोकसभा में उठाते हुए, विदेश मंत्री से इस संबंध में पाकिस्तान से विरोध जताने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा। तिवारी ने यह भी पूछा कि पाकिस्तान में बढ़ती असहिष्णुता और भारत विरोधी भावनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाए हैं, जो शहीद-ए-आजम भगत सिंह जैसी महान हस्तियों के साथ हुए व्यवहार से प्रतीत होता है।

इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि शहीद भगत सिंह की विरासत को संरक्षित करने और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने शहीद भगत सिंह पर पाकिस्तान में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की खबर पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कूटनीतिक तौर पर वहां की सरकार से कड़ा विरोध जताया है।

Exit mobile version