Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जीरा शराब फैक्ट्री मुद्दे पर बोले MP संत सीचेवाल, सरकार ने जांच के लिए कमेटियां की गठित, लोग भी करें सहयोग

सुल्तानपुर लोधी: पर्यावरण प्रेमी और राज्य सभा मैंबर संत सीचेवाल ने सुल्तानपुर लोधी में एक खास प्रेस वार्ता में एक बार फिर दोहराया की वह जीरा शराब फैक्ट्री में एनजीटी की टीम के साथ भी गए थे और वह वहां के सभी हालातों से वाकिफ है। संत सीचेवाल के अनुसार बेशक सरकार ने इस मामले की पूर्ण जांच के लिए कमेटियां गठित की है और लोगों को भी इस में सहयोग करना चाहिए और यह उन्होंने यह साफ किया की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लोगों की संतुष्टि भी अति जरूरी है।

संत सीचेवाल ने इस दौरान सुल्तानपुर लोधी के लिए बनाए गए रोड मैप पर भी चर्चा की उन्होंने कहा उन्हें फख्र है की वह सुल्तानपुर लोधी के बाशिंदे है और जिस तरह से इंदौर देश का खूबसूरत शहर है उसी तर्ज पर सुल्तानपुर लोधी जो की धार्मिक नगरी है उस को भी सुंदर बनाया जा सकता है। जिस के लिए शहर के कूड़े की समस्या पखाने और पानी की निकासी के लिए प्रबंधों को पुख्ता करने की जरूरत है जिस के लिए जनसहयोग भी जरूरी है उन्होंने कहा की ट्रीटमेंट प्लांट का पूर्ण रूप से चलना भी आवश्यक है। यहां की पवित्र काली बई जिसे संगत के सहयोग से साफ किया गया उसकी पवित्रता और साफ सफाई को बहाल रखना भी हम सबका फर्ज है।

 

पंजाब से लेकर देश-दुनिया की हर खबर के लिए Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

 

Exit mobile version