डेरा बाबा नानक: आज सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा, सांसद, लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर एवं महासचिव प्रभारी राजस्थान कांग्रेस एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री पंजाब ने माधोपुर से शाहपुर कंडी तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44 का उद्घाटन किया विधायक सुजानपुर नरेश पुरी की मौजूदगी में लिंक रोड का शिलान्यास किया गया, जिससे माधोपुर से शाहपुर कंडी जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। पठानकोट जिले की संपर्क सड़कों को नई दिशा देकर लोगों को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि कंडी उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें गंदे पेयजल से मुक्ति मिल सके। पठानकोट जिले का उनका दौरा बहुत ही सराहनीय रहा है। कार्यकर्ताओं को बहुत प्रोत्साहन दिया गया।
इस अवसर पर उनके साथ हलका सुजानपुर के विधायक नरेश पुरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष विज, नगर निगम पठानकोट के मेयर पन्ना लाल भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश बबली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पम्मी पठानिया पार्षद अमित मिट्टू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे। यह जानकारी सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा के करीबी सहयोगी किशन चंद्र महाजन ने मीडिया से साझा की।