Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MP Sushil Rinku ने Sanjay Singh और Raghav Chadha को लेकर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : दिल्ली में संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि महिला को आरक्षण होना चाहिए। हम इस बिल का समर्थन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की भी मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वो विशेष सत्र के एजेंडे को विपक्षी दलों से छुपा रही है।

आम आदमी पार्टी के नेता और जालंधर से सांसद सुशील रिंकू ने आगे कहा कि विपक्ष दलों ने मांग की है कि पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा का निलंबन रद्द किया जाए। उन्हें भी नई संसद में सम्मान के साथ प्रवेश करने का पूरा हक है। पूरे विपक्ष ने मांग की है कि संजय और राघव चड्ढा का निलंबन रद्द किया जाए। सभी के साथ नए संसद में पेश होने का उनका भी हक है।

इसके अलावा, उन्होंने सर्वदलीय बैठक को लेकर कहा कि इस तरह की बैठकों में सदन में आने वाले बिलों के बारे में सत्ता पक्ष के नेता चर्चा कराते हैं, लेकिन रविवार को सभी दलों की बैठक में किसी भी बिल पर नहीं हुई। सरकारी पक्ष के नेताओं ने विपक्ष के साथ किसी भी बिल पर चर्चा में रुचि नहीं दिखााई। सुशील कुमार रिंकू ने सत्ता पक्ष ने सर्वदलीय बैठक के दौरान मूल विषय पर बातचीत करने से गुरेज किया। इस बीच आप ने संसद के विशेष सत्र के लिए अपने संसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है। सदन के पूरे विशेष सत्र के दौरान सभी सांसदों को सदन में रहने के लिए व्हिप जारी हुआ है।

वहीं, संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि हमने अपना एजेंडा विपक्ष के बता दिया है। आज संविधान सभा से लेकर आज तक यानी आजाद भारत के 75 साल के अनुभवों, यादों और सीख के बारे में चर्चा होगी। बीजेपी ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने ये भी कहा कि संसद का विशेष सत्र आज शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे औ उसके बाद 11 बजे लोकसभा में बोलेंगे।

Exit mobile version