Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सांसद विक्रमजीत साहनी ने भारत-कनाडा संबंधों पर चिंता की व्यक्त , विदेश मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पंजाब से राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर से भारत-कनाडा के बिगड़ते रिश्तों पर चिंता जताते हुए एक ज्ञापन सौंपा। साहनी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों को देखना वास्तव में दर्दनाक है । शिकायतों के निवारण का सबसे अच्छा तरीका सकारात्मक और रचनात्मक संवाद है।

साहनी ने आगे कहा कि कनाडा में वीज़ा सुविधाओं को बंद करने या कनाडा जाने के लिए भारत में वीज़ा सुविधाओं को कम करने के जैसे कदमों से कनाडा में रहने वाले लाखों भारतीय परिवारों और छात्रों के रिश्तेदारों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हम चंद गौण तत्वों के कारण दोनों देशों के आम नागरिकों को परेशान नहीं कर सकते । डॉ. जयशंकर ने आश्वासन दिया कि जैसे ही कनाडा सरकार भारतीय राजनयिकों को पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, भारत कनाडा में वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू करने पर विचार कर सकता है ।

Exit mobile version