Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सांसद Vikramjit Singh Sahney ओमान में फंसी पंजाबी लड़कियों को पंजाब वापस लाएंगे

नई दिल्ली: सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी मस्कट में भारतीय दूतावास के समन्वय से ओमान में फंसी पंजाबी लड़कियों को निकालेंगे। इस विषय का विवरण देते हुए साहनी ने कहा कि वर्तमान में लगभग 25 पंजाबी लड़कियां फंसी हुई हैं । जो या तो विजिट वीजा पर चली गईं और अवैध अप्रवासी बन गईं या रोजगार वीजा के तहत नौकरानी बनकर चली गईं और उत्पीड़न और शोषण के कारण अपनी नौकरी छोड़ दी । साहनी ने ओमान में भारतीय राजदूत अमित नारंग के साथ विस्तार से निकासी योजना पर चर्चा करते हुए बताया की ओसत रूप से एक नियोक्ता प्रत्येक लड़की के लिए लगभग 1000 ओमानी रियाल के मुआवजे एवं जुर्माने की मांग कर रहा है । जो कि उनके वीजा को रद्द करने के लिए लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपये प्रति लड़की है।

ऐसा न करने पर नियोक्ता इन लड़कियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए अदालत में कानूनी मामला दायर करते हैं। साहनी ने नियोक्ताओं को उनके वीजा रद्द करने और इन लड़कियों को तत्काल निकासी करते हुए पंजाब लाने के लिए स्वयं पूरे जुर्माना और मुआवजे की राशि का भुगतान करने की पेशकश की है। “भारतीय दूतावास और विश्व पंजाबी संगठन, ओमान चैप्टर जमीनी स्तर पर इसके लिए समन्वय कर रहे हैं और फीस और मुआवजे का भुगतान करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इन फंसी हुई लड़कियों को पंजाब में सुरक्षित वापस लाया जाएगा” विक्रम साहनी ने कहा।

Exit mobile version