Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नाभा पुलिस की चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई, 42 बंडल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नाभा: चाइनीज मांझे को लेकर राज्य भर में पुलिस सक्रिय नजर आ रही है, क्योंकि हर दिन कोई न कोई व्यक्ति इसका शिकार हो रहा है। साथ ही जानवर भी इसका शिकार हो रहे हैं। नाभा पुलिस लगातार चाइनीज मांझे के खिलाफ दुकानों पर छापेमारी कर रही है। जिसके तहत नाभा पुलिस ने एक व्यक्ति से 42 बंडल चाइनीज मांझे बरामद किए हैं।

आरोपी की पहचान नाभा के जसपाल कॉलोनी निवासी उमेश कुमार के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज किया है, लेकिन किसी तरह उसे जमानत मिल गई। जो भी चाइनीज मांझे का शिकार हुआ, उसे बचने के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी। पंजाब में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। लेकिन इसके बावजूद चाइनीज मांझे के तस्कर चोरों के जरिए ऊंचे दामों पर इसे बेचकर तस्करी कर रहे हैं। सख्त कानून न होने के कारण तस्कर पुलिस की पकड़ से बचकर फिर से इसे बेच रहे हैं।

नाभा पुलिस ने लगातार चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। नाभा डीएसपी, एसएचयू और अन्य खुद दुकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। पुलिस एक के बाद एक चाइनीज मांझे के तस्करों को गिरफ्तार कर रही है और अब तक नाभा पुलिस ने 100 बंडल से ज्यादा चाइनीज मांझे बरामद किए हैं। इस पर नाभा कोतवाली के एसएचओ जसविंदर सिंह खोखर ने बताया कि चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामले भी दर्ज किए हैं और अब तक हमने 100 बंडल से ज्यादा चाइनीज मांझे बरामद किए हैं। हमने जसपाल कॉलोनी निवासी उमेश कुमार को 42 बंडल चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया है। लेकिन सख्त कानून न होने के कारण उसने जमानत भी ले ली है। एसएचओ ने बच्चों और उनके अभिभावकों को चेतावनी दी कि अगर उनका बच्चा चाइनीज मांझे के साथ पतंग उड़ाता पकड़ा गया तो अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version