Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नकोदर: बाइक सवार नकाबपोश 3 लुटेरों ने पैट्रोल पंप से 1.76 लाख की नकदी लूटी

नकोदर: जालंधर-मोगा हाईवे पर नकोदर के गांव कंग साहिबू के पास मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश अज्ञात लुटेरों ने रिवॉल्वर की नोक पर इंद्रजीत हाईवे पैट्रोल पंप कंग साहबू को लूट लिया। पंप मालिक से लुटेरे 1.76 लाख रुपए छीन फरार हो गए। लूट की ऐसी ही एक घटना थाना सदर नकोदर के गांव कुलार के पास इंडियन ऑयल के एस.के. पैट्रोल पंप पर हुई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

इंद्रजीत हाईवे पैट्रोल पंप कंग साहबू के मालिक सुजीत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय इंद्रजीत गुप्ता निवासी मकान नंबर 139 न्यू जीटीबी नगर थाना डिवीजन नंबर 7 जालंधर ने पुलिस थाना सदर नकोदर में बयान दर्ज कराया कि शुक्रवार शाम 7:25 बजे वह और उनका बेटा शिवम तथा उनका पंप का कर्मचारी अमन निवासी कंग साहबू पंप पर कार्यालय में मौजूद थे कि तीन अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, जिन्होंने अपने चेहरे ढक रखे थे, उनमें से दो के पास देशी रिवॉल्वर थी और एक व्यक्ति के पास एक दातर थी। वे हमारे पंप कार्यालय में घुस आए और हमें रिवॉल्वर से धमकाया तथा 1,76,000 रुपए की नकदी छीन ली और अपनी मोटरसाइकिल पर जालंधर की तरफ भाग गए।

लूट की ऐसी ही घटना कुलार गांव में इंडियन ऑयल के एस.के. पैट्रोल पंप पर हुई, जहां लुटेरे नकदी लेकर फरार हो गए, जो करीब 10-12 हजार रुपए बताई जा रही है। थाना नकोदर सदर प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश की जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version