Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या

राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता महिला खिलाड़ी ने शुक्रवार रात नयागांव के दशमेश नगर स्थित अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान भावना (27) के रूप में हुई। ससुराल वालों ने आत्महत्या की बात छुपाते हुए महिला खिलाड़ी के परिजनों को हार्ट अटैक से मौत की बात कही। मौके पर पहुंचे खिलाड़ी के पिता प्रकाश चंद्र ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी कि पति और ससुराल वालों के उकासाने पर बेटी ने आत्महत्या की है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति सचिन चहल निवासी जींद (हरियाणा) के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला खिलाड़ी का पति सचिन चहल पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर है। भावना की शादी उससे नवंबर 2022 में हुई थी। आरोप के मुताबिक, सचिन शादी से खुश नहीं था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में कार और चंडीगढ़ में फ्लैट दिलवाने का दबाव बना रहा था। प्रकाश चंद्र ने बताया कि उनकी बेटी जब भी अपनी मां से बात करती थी तो बताती थी कि सचिन उससे छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करता है। 13 फरवरी को भावना की अपनी छोटी बहन से बात हुई थी तो उसने बताया था कि उसकी सास और ननद उसको ताने मारते हैं।

17 फरवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे सचिन का फोन आया कि भावना दरवाजा नहीं खोल रही। इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया तो देखा कि भावना बिस्तर पर मृत पड़ी है। सचिन ने बताया कि उसको लगता है कि भावना को हार्ट अटैक आया है लेकिन जब प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि हार्ट अटैक नहीं आया बेटी ने आत्महत्या की है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक भावना तीरंदाजी में राष्ट्रीय स्तर तक गोल्ड मेडल विजेता थी। उसने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की हुई थी। फिलहाल वह खिलाड़ी कोटे से नौकरी पाने के लिए होने वाले टेस्ट की तैयारी कर रही थी।

Exit mobile version