Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए साल के जश्न को मद्देनजर रखते हुए 29, 30 और 31 को की जाएगी विशेष नाकाबंदी: IPS Sandeep Garg

साहिबजादा अजीत सिंह नगर: डॉ। संदीप कुमार गर्ग, आईपीएस, वरिष्ठ पुलिस कप्तान, जिला एसएएस नगर ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि नए साल के जश्न को देखते हुए 29, 30 और 31 दिसंबर, 2023 को विशेष नाकाबंदी की गई थी और पुलिस गश्त पार्टियां लगाई गई हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में तैनात किया गया। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस और थानेदारों द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. नाकेबंदी का मुख्य उद्देश्य नए साल के जश्न के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना और उपद्रवियों/दंगाइयों पर काबू पाना है. चौकियों पर वीडियोग्राफी, अल्कोहल मीटर, ई-चालान मशीन आदि की विशेष व्यवस्था की गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने और उपद्रवी लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा ताकि शहरवासियों के शांतिपूर्ण जश्न में कोई खलल न पड़े।

इसके अलावा कोहरे के मौसम को देखते हुए नकिया के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा रिफ्लेक्टर जैकेट का प्रयोग किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसी प्रकार आम जनता से भी अपील की गई है कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर यातायात नियमों का पालन करें, कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें तथा नव वर्ष समारोह को शांतिपूर्ण बनाये रखें तथा सभी जिलेवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Exit mobile version