Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NGO तमन्ना ने 77वे स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाते हुए एक साइकिल राइड का किया आयोजन

एन जी ओ तमन्ना ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाते हुए एक साइकिल राइड का आयोजन किया। इस साइकिल राइड को ‘नेशन फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट’ की थीम पर 15 अगस्त 2023 की सुबह 5 :30 बजे आयोजित किया गया।

योग फिटनेस ग्रुप, 38 वेस्ट के कई उत्साही लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रसिद्ध साइकिल चालक राकेश मोहिंदरा ने भी अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

संस्थापक अध्यक्ष ईशा ककारिया ने साझा किया कि इस साइकिल राइड का उद्देश्य आपसी एकता, स्वस्थ और सेहतमंद भारत और भारत की निरंतर प्रगति के सन्देश को जन जन तक पहुँचाना था।

इवेंट के स्पोक करन राणा ने बताया की साइकिल राइड के रूट में चंडीगढ़ के विभिन्न आकर्षण केंद्र जैसे की मटका चौक, रॉक गार्डन, सुखना लेक शामिल थे। इस इवेंट में टीम के अलावा आम लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी साइकिल पर तिरंगा लगा कर अपनी देशभक्ति की भावना को ज़ाहिर किया।

योगा फिटनेस ग्रुप, 38 वेस्ट के मेंबर्स भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि भारतीय साइकिल संघ के प्रसिद्ध साइकलिस्ट राकेश मोहिंद्रा ने भी अपनी मौजूदगी से इस मौके को और खास बना दिया

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए यह यात्रा 10.5 किमी की दूरी को तय करते हुए सेक्टर 18 में समाप्त हुयी। जहाँ सभी प्रतिभागियों के लिए एन जी ओ तमन्ना द्वारा रेफ्रेशमेंट्स की खास व्यवस्था की गयी थी।

कार्यक्रम के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।

एन जी ओ तमन्ना ने पिछले 15 वर्षों से निरंतर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सामुदायिक एकता और सद्भावना बढ़ाने की दिशा में अपना योगदान दिया है।

Exit mobile version