Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NIA कर सकती है गुरप्रीत गोपा की मौत की जांच

चंडीगढ़: जालंधर पुलिस कमिशनरेट द्वारा बीते दिनों ड्रग नैटवर्क के एक बड़े सिंडिकेट को ब्रेक किया गया था और 48 किलो हैरोइन की रिकवरी के साथ कई गिरफ्तारियां भी की गई थी। इस मामले में बड़ा मोड़ उस समय आया था जब वडाला चौक में एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मरने वाले व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत गोपा के रूप में हुई थी। और उसका इस ड्रग रैकेट से संबंध सामने आया था इस मामले में उसके एक रिशतेदार को भी आरोपी बनाया गया था।

गौरतलब है कि गुरप्रीत गोपा 532 किलो हैरोइन के मामले में एन.आई.ए.का पिछले 5 वर्ष से वांटेड था। जालंधर पुलिस द्वारा गुरप्रीत गोपा को मारने वाले शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के अनुसार गोपा की सुपारी यू.एस.ए. में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री को दी गई थी। लेकिन यह खुलासा अभी तक नहीं हो पाया कि सुपारी किसने और क्यों दी थी। गोपा को मारने आए शूटर के साथ सीसीटीवी में एक और व्यक्ति दिखा था लेकिन वह भी अभी पकड़ से बाहर है। अब गुरप्रीत गोपा की मौत को लेकर एन.आई.ए. जांच कर सकती है। क्योंकि गोपा के मरने के बाद कई सवाल ऐसे थे जो उसके साथ चले गए।

Exit mobile version