Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्लाट पर कब्जे को लेकर हिंदू परिवार के पक्ष में आए निहंगों ने लैंड माफिया को खदेड़ा

फगवाड़ा: फगवाड़ा के गुरु नानक एवेन्यू में एक हिंदू परिवार की प्रॉपर्टी पर कब्जे का प्रयास करने वाले लैंड माफिया के खिलाफ और हिंदू परिवार के पक्ष में निहंगों ने मोर्चा संभालते हुए लैंड माफिया को मौके से खदेड़ दिया। मौके को देखते हुए डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। होशियारपुर के रहने वाले राकेश शर्मा ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने फगवाड़ा के गुरु नानक एवेन्यू में 2009 में एक प्लाट लिया था जिसकी पावर ऑफ अटॉर्नी उसके पास है। राकेश शर्मा ने बताया कि फगवाड़ा के रहने वाले कुछ लोग जो लैंड माफिया में शामिल हैं वह उनके प्लाट पर कब्जे का प्रयास कर रहे थे जिसे लेकर उन्होंने 3 माह से ज्यादा समय से फगवाड़ा पुलिस को शिकायत दे रखी थी परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने निहंग संगठनों से इस बाबत बातचीत की और जब दूसरे पक्ष के लोग कब्जे का प्रयास करने लगे तो निहंग सिंह उनके साथ उनके प्लाट पर पहुंच गए और कब्जा करने आए 200 के करीब लैंड माफिया के लोगों को मौके से खदेड़ दिया। राकेश शर्मा व उसके भाई अमरदीप ने चेतावनी दी कि अगर उनके साथ दोबारा ऐसा कुछ हुआ तो वह अपने प्लाट व अपने खुद के घरों की रजिस्ट्रियां मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान व एसएसपी कपूरथला के नाम करवा कर आत्मदाह कर लेंगे। मौके पर पहुंचे फगवाड़ा से सिख संगठनों के नेता सुखदेव सिंह ने कहा कि अगर लोगों की जमीनों पर इस तरह कब्जे होंगे तो पंजाब के लोगों का भरोसा मौजूदा सरकार से उठ जाएगा। उन्होंने मांग की है कि इस परिवार को इंसाफ दिलाया जाए और लैंड माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों ने आने वाले दिनों में दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाकर झगड़े का समाधान करवाने की बात कही है।

Exit mobile version