Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घर में पैसे नहीं हैं, मेरी लाश लावारिस ही जला देना लिखकर 2 बच्चों के फैक्टरी वर्कर पिता ने दी जान

लुधियाना। ‘घर व खेती मेरे बच्चों को दे देना, घर में पैसे नहीं हैं, मेरे शव को लावारिस ही जला देना’ यह लिखकर हीरो सोपान नगर के रहने वाले प्यारे लाल (47) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने शव को फंदे से उतारा और अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे लेकिन इसी बीच किसी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी, जिस पर थाना साहनेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया। मृतक की जेब से ही यह सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल पुलिस ने गांव में रहते प्यारे लाल के परिवार को सूचना दे दी है।

उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। जानकारी के मुताबिक मृतक प्यारे लाल (47) अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ एक साल पहले ही दिल्ली से लुधियाना शिफ्ट हुआ था। यहां वह हीरो साइकिल में लेबर का काम करता था। पता चला है कि तकरीबन एक महीना पहले प्यारे लाल के घर में जेवरात व अन्य सामान चोरी हुआ था लेकिन उसने इस बारे में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की। संदीप शुक्ला यूथ ब्रिगेड के प्रधान संदीप शुक्ला ने बताया कि वीरवार को प्यारे लाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आसपास के लोगों का कहना है कि परिवार वालों ने शव उतारा और संस्कार के लिए ले जाने लगे लेकिन इतने में सूचना मिलने पर थाना साहनेवाल के ए.एस.आई. दिनेश शर्मा पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंच गए। मृतक की जेब से लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस सुसाइड नोट की सत्यता की भी जांच कर रही है।

परिवार वालों को सूचना दे दी गई है
जांच अधिकारी, थाना साहनेवाल दिनेश शर्मा ने बताया कि प्यारे लाल के परिवार वालों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पुलिस कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। सुसाइड नोट की सत्यता की भी जांच की जाएगी।

Exit mobile version