Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Moga से AAP की महिला विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट हुआ जारी

चंडीगढ़ : मोगा के विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं होने पर अमनदीप कौर अरोड़ा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। मानहानि मामले में सुनवाई के दौरान जब वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो अमनदीप अरोड़ा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 30 मई को होगी।

आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 12 जून को अमनदीप कौर अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सतनाम सिंह पर फर्जी पीए बनकर एक कॉलेज के प्रिंसिपल को धमकाने का आरोप लगाया था. वहां सतनाम सिंह महेशरी की फोटो और फोन नंबर भी सार्वजनिक किया गया। अगले दिन सतनाम ने आरोपों को निराधार बताते हुए विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की हैं। मानहानि के कानूनी नोटिस का 5 जुलाई को सतनाम को कोई जवाब नहीं मिला।

कोर्ट ने 5 अगस्त को याचिकाकर्ता की याचिका स्वीकार कर ली और विधायक अमनदीप अरोड़ा को 12 जनवरी को तलब किया. लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं, जब विधायक 12 अप्रैल को भी पेश नहीं हुईं तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया।

Exit mobile version