Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में गैर अध्यापन कर्मचारियों ने दिया धरना

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में गैर अध्यापन कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग मुलाजिम संगठनों के सहयोग के साथ लगाया धरना लगातार चौथे दिन में दाखिल हो गया। आज बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने रजिस्ट्रार द़फ्तर के बाहर जोरदार नारेबाजी करते मौजूदा प्रशासन खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। अलग-अलग कर्मचारी नेताओं राजिन्दर सिंह बागड़ियां, गुरजीत सिंह गोपालपुरी, गगन शर्मा, गुरिन्दरपाल सिंह बब्बी, अमरजीत कौर ने कर्मचारियों के हकों के लिए आवाज बुलंद करते मौजूदा प्रशासन की ढीली कारगुजारी की निखेदी की।

नेताओं ने रोश प्रकट करते कहा कि अपनी हक्की माँगों के लिए यूनिवर्सिटी के गैर अध्यापन कर्मचारियों द्वारा पिछले चार दिनों से रजिस्ट्रार द़फ्तर में प्रदर्शन किया जा रहा है, परंतु प्रशासन के कानों पर जूं नहीं सरक रही। आज के धरने को प्रकाश धालीवाल, गुरप्रीत सिंह जून, नवदीप सिंह, तेजिन्दर सिंह, ओंकार सिंह बादल, अमनदीप सिंह, सुखविन्दर सिंह सुखी, जगतार सिंह, प्रभजोत सिंह, परमजीत सिंह ढिल्लों, करनैल सिंह, धरमिन्दर सिंह पन्नू, कंवलजीत सिंह, रेखां, गुरजीत कौर, नानकी, प्रियंका, शरनजीत कौर, नीलम, दीपा, बलजिन्दर कौर, सुरेश सिंह आदि बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने धरने को संबोधन किया।

Exit mobile version