फिरोजपुर: उत्तर रेलवे ने 8 से 11 मार्च 2025 तक उदयपुर में आयोजित 17वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। फिरोजपुर मंडल के चार खिलाड़ी विजयी टीम का हिस्सा थे। फिरोजपुर मंडल के खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह रावत, मानव गौतम, पलविंदर सिंह और परमिंदर सिंह शामिल थे।
फाइनल मैच में उत्तर रेलवे का मुकाबला उत्तर पूर्वी रेलवे से हुआ, जिसमें उत्तर रेलवे विजेता बनी। इस चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की कुल 12 टीमों ने भाग लिया।
मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें फिरोजपुर मंडल का नाम रोशन करते हुए खेल प्रतियोगिताओं में लगन के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।