Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Northern Regional Council बैठक: CM Mann ने उठाया फर्जी ट्रेवल एजेंट का मुद्दा

अमृतसर : 31वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की आज अहम बैठक अमृतसर में हो रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फर्जी ट्रेवल एजेंटस के मामले पर सख़्त नजर आए। उन्होंने मीटिंग में कहा, कुछ एजेंट टूरिस्ट वीज़ा पर लोगों को बाहर काम के लिए भेज देते हैं। जिससे भोले भाले लोग वहां फंस जाते हैं। ऐसे ट्रैवल एजेंट्स की रजिस्ट्रेशन लाज़मी की जाए। पंजाब में रजिस्ट्रेशन होती है बाक़ी राज्यों को भी कहा जाए। फर्जी एजेंट्स की गतिविधियों पर सांझे तौर पर नज़र रखने की ज़रूरत है। सीएम मान ने कहा कि इंडियन इमीग्रेशन एक्ट का पालन सख़्ती के साथ करवाने की ज़रूरत है। जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी को ज़्यादा अधिकार देने की ज़रूरत है।

SYL मुद्दे पर बोले सीएम मान
मीटिंग में सीएम भगवंत मान ने SYL का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा ये बेहद संवेदनशील मसला है। हमारे पास किसी भी राज्य को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। इस मसले से राज्य की क़ानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसका प्रभाव हरियाणा और राजस्थान पर भी पड़ेगा। मौजूदा स्थिति में उपलब्ध पानी का मूल्यांकन करना चाहिए। नहर बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

शनन पावर प्रोजेक्ट मुद्दा
मुख्यमंत्री मान ने मीटिंग में शनन पावर प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने हिमाचल की माँग का विरोध किया है। सीएम ने कहा कि शनन पावर प्रोजेक्ट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। पावर प्रोजेक्ट हिमाचल का देने का फ़ैसला ग़लत होगा। पंजाब ने 1975 से 1982 के बीच प्रोजेक्ट का विस्तार किया है। प्रोजेक्ट की क्षमता 48 मेगावाट से बढ़ाकर 110 मेगावाट की गई है। इसके उलट कोई भी फ़ैसला पंजाब के लोगों के साथ बेइंसाफ़ी होगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी मुद्दा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बैठक में पंजाब यूनिवर्सिटी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने अपने कॉलेजों की मान्यता देने का मुद्दा उठाया जिसे सीएम ने सिरे से ख़ारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी हमारी विरासत है, 50 साल से हरियाणा ने कोई मान्यता नहीं ली। अब ऐसे क्या हालात बदल गए कि मान्यता की ज़रूरत है। मेरी अपील है कि इस मसले को आगे के लिए भी ख़त्म समझा जाए। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग के एजेंडे से भी इसको हटा दिया जाए। हमने पंजाब यूनिवर्सिटी के वित्तीय घाटे को दूर किया है। हमने ग्रांट-इन-एड को बढ़ाकर 94.13 करोड़ रुपए कर दिया है। यूनिवर्सिटी में नए हॉस्टल के लिए हमने फंड जारी किया है। केंद्र सरकार भी UGC पे-स्केल का फंड जारी करे।

चंडीगढ़ को सिर्फ़ पंजाब की राजधानी बनाने का मुद्दा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीटिंग में कहा कि चंडीगढ़ को सिर्फ़ पंजाब की राजधानी बनाया जाए। चंडीगढ़ पंजाब के गांवों को उजाड़ कर बनाया गया है। पंजाब की राजधानी के तौर पर चंडीगढ़ का दर्जा बहाल किया जाए। पंजाब की लंबे समय से लटकी इस मांग को पूरा किया जाए।

Exit mobile version