Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कड़ाके की पड़ रही सर्दी से अब चोर भी हुए परेशान, दुकान से स्वेटर चुराते दिखे चोर…CCTV Video आई सामने

गुरदासपुर (अवतार सिंह) : गुरदासपुर में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि किसी दुकानदार काे एक मिनट के लिए भी खाली छोड़ना खतरे से खाली नहीं है। घूम रहे चोर दुकान में चोरी करने के लिए एक मिनट का समय लगते हैं, ऐसा एक मामला अब गुरदासपुर से सामने आया है, जहां सर्दी से परेशान 2 मोटरसाइकल सवार चोर एक कपड़ें की दुकान से स्वेटर चोरी करते हुए दिखाई दिए और दुकानदार ने उन्हें देख लिया और दुकानदार ने जब उनका पीछा किया तो वह वहां से फरार हो गए और पीछा करते हुए दुकानदार नीचे गिर गया, जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई हैं। वहीं महिला दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी हैं।

जानकारी देते हुए दुकान की मालिक ममता ने बताया कि गुरदासपुर में बुता वाली गली में घर में ही वह एक छोटी सी कपड़े की दुकान चलती है और कल शाम को वह 5 मिनट के लिए घर के अंदर गई तो मोटरसाइकिल पर आए दो यूवक पहले गली में चक्र लगा रहे थे और बाद में उसकी दुकान से 6 गर्म स्वेटर उठाकर भागने लगे तो तभी उसके पति ने उनका पीछा किया, तो वह मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए एकदम नीचे गिर गए और जख्मी हो गए।

उन्होंने कहा कि चोरों की यह सारी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। तभी उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया और पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और स्वेटर चोरी करने का यह सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सर्दी ज्यादा होने के कारण इन चोरों ने स्वेटर चोरी किए हैं।

Exit mobile version