जालंधर (पंकज) : सिविल अस्पताल में ओम आशा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है। चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सोमवार से लेकर शनिवार तक जच्चा बच्चा वार्ड के समीप दोपहर 12: 30 बजे से लोगों को खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू, डिप्टी कमिश्नर विशेष सांरगल और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर ट्रस्ट के मालिक सतीश जैन ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पिछले 2 सालों से शहर में अलग-अलग जगह पर 2 मोबाइल वैन के माध्यम से फूड की सप्लाई जा रही है। इसके साथ ही पंजाब के लोहियां में जब बाढ़ आई थी। उस समय चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बाढ़ग्रस्त गांव में इस वैन को भेजा गया था।
आरपी गुप्ता ने बताया कि इस फूड सप्लाई वैन की शुरुआत सतीश जैन की ओर से अपने माता-पिता की याद में करवाया गया है, करीब 2 सालों से शहर के अलग-अलग इलाकों में इस मोबाइल वैन की ओर से जरूरतमंद व गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवा के मदद की जा रही है।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डिप्टी कमिश्नर विशेष सांरगल ने इस मौके कहा कि सतीश जैन की ओर से पिछले काफी समय से यह समाजसेवी कार्य किया जा रहा है। बाकी लोगों को भी आगे आकर इस तरह के योगदान में अपना साथ देना चाहिए। इसी दौरान सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि जो लोग हमेशा जरूरतमंद लोगों की सेवा करते है, उनके साथ हमेशा भगवान साथ रहते हैं।