Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब में अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर होगा वार : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है। पंजाब के डीजीपी ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘हमारी नशे के खिलाफ जंग तेज हो गई है! 1 मार्च, 2025 से पंजाब सरकार के नशा-विरोधी अभियान के तहत 2,248 एफआईआर दर्ज की गईं, 4,000 लोग गिरफ्तार हुए और भारी मात्र में नशीले पदार्थ जब्त किए गए। गली-मोहल्लों में नशीली दवाओं की उपलब्धता काफी कम हुई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के डीजीपी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर बुधवार को पोस्ट किया, ‘पंजाब में हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है। अब अगले चरण में नशे के बड़े सप्लायर्स पर वार किया जाएगा। नशे का एक भी विक्रेता या सप्लायर बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version