Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब जीएसटी नंबर लेना और उसे दुकान के बाहर लिखवाना होगा जरूरी, नहीं तो होगी कार्रवाई

पंजाब सरकार की ओर से जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने के लिए एक नई योजना लाई गई है. बिल लाओ और इनाम पाओ. जिसके जरिए पंजाब सरकार को पंजाब में भीड़ जुटाने की उम्मीद है. पंजाब सरकार ने इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. जीएसटी विभाग के कमिश्नर दरवीर राज ने यह भी कहा कि पिछले चार महीनों में लुधियाना का राजस्व पिछले वर्षों की तुलना में अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की जीएसटी नीति के बारे में जागरूक किया जा रहा है कि अगर वे कुछ भी खरीदते हैं तो बिल अवश्य लें और दुकानदारों को भी जीएसटी नंबर लेने और दुकान के बाहर जीएसटी नंबर लगाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में अभियान भी चलाएंगे और उनके अधिकारी भी जाकर दुकानदारों को इस बारे में जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने में करीब 1602 करोड़ का राजस्व संग्रह हुआ है. जो पिछले सालों में करीब 1405 करोड़ हुआ करता था. उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में जीएसटी कलेक्शन में भारी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरा बिल नाम से एक योजना भी जारी की है. जिसके माध्यम से लोग बिलों का भुगतान कर सकते हैं और सरकार से पुरस्कार के पात्र बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोकने और देश के विकास में भागीदारी के लिए लोगों को विधेयक अवश्य लेना चाहिए.

Exit mobile version