Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब और ब्लॉक के लोग भी ‘सीएम दी योगशाला’ का ले लीजिए बढ़िया फायदा

चंडीगढ़/जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी प्रोजैक्ट ‘सीएम दी योगशाला’ की राज्य के सभी जिलों में सफलतापूर्वक शुरूआत के बाद, पंजाब के लोगों को तंदुरुस्त और सेहतमंद रखने के उद्देश्य से अब यह जन-अभियान शनिवार से गांव और ब्लॉक स्तर पर भी अपने पंख पसारने के लिए तैयार है। सरकार ने इस प्रयास की सफलता के लिए 315 नए योगा ट्रेनरों की भर्ती की है, जोकि ब्लॉकों और गांवों में मुफ्त योगा कक्षाएं लगाने के लिए तैनात किए जाएंगे।

इससे पहले तीन पड़ावों के अंतर्गत 24 शहरों में ‘सीएम दी योगशाला’ मुहिम शुरू की गई थी। इन 24 शहरों में अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा, पटियाला, जालंधर, होशियारपुर, एसएएस नगर, संगरूर, बठिंडा, बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पठानकोट, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन और मलेरकोटला शामिल हैं। मौजूदा समय के दौरान, इन शहरों में रोजाना की सुबह 1600 से अधिक ‘सीएम दी योगशालाओं’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 35000 से अधिक लोग इन योगा कैंपों का लाभ ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह जन-अभियान न केवल अच्छी सेहत को सुनिश्चित बनाने के लिए शुरू किया था, बल्कि उन लोगों को तनाव से मुक्त करने के लिए भी शुरू किया था, जिनको अपने जीवन में हर रोज कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लोगों में बढ़ रहे तनाव का स्तर हर किसी के लिए गंभीर चिंता का विषय है और योगा लोगों को इससे बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, जो खुद रोजाना सुबह योगा करते हैं, का मानना है कि जीवनशैली में कुछ बदलाव के कारण और योगा का अभ्यास करके एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाए रखना जरूरी है।

इच्छुक लोग मुफ्त योगा प्रशिक्षण लेने के लिए टोल-फ्री नंबर 7669400500 डायल कर सकते हैं या https://cmdiyo-gshala.punjab.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। शिक्षित योगा इंस्ट्रक्टर, लोगों को योगा करवाने में मदद करेंगे। जिक्रयोग्य है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास उसके घर के नजदीक खुले पार्क या अन्य सार्वजनिक जगह उपलब्ध है और योगा करने के लिए 25 लोगों का समूह मौजूद है तो पंजाब सरकार लोगों को ‘सीएम दी योगशाला’ करवाने के लिए उच्च प्रशिक्षण प्राप्त योगा इंस्ट्रक्टर भेजेगी।

Exit mobile version