जालंधर: देश में आये दिन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है। लोग बड़े-बड़े झूठ बोलकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। ऐसे में एक ताजा मामला जालंधर से भी सामने आया है। जहाँ के 135 साल पुराने गोलकनाथ चर्च को ठगों ने बेच दिया। जांच के बाद नगर पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की।
बता दें कि, एफआईआर में दो लोगों को नामजद किया गया है। जिनकी पहचान न्यू कैल्वरी चर्च, मिशन कंपाउंड, लुधियाना निवासी जॉर्डन मसीह और अंबेडकर नगर, लुधियाना निवासी मैरी विल्सन के रूप में हुई है, उनके खिलाफ धारा 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर से पता चला कि आरोपियों ने चर्च को महज 5 करोड़ रुपये में बेच दिया। इस धोखाधड़ी की एफआईआर नवी बारादरी थाने में दर्ज कराई गई है।वहीं पुलिस जल्द ही आरोपियों को नोटिस जारी कर जांच में शामिल होगी, अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।