जालंधर : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब सावधान हो जाए। नियमों का उललंघन करने पर अब ई-चालान होगा। एफआईसी नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब मौके पर ही ई-भुगतान करने की सुविधा मिलने जा रही है, क्योंकि आज शहर में तैनात ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को एडीजीपी ट्रैफिक पंजाब चंडीगढ़ एएस रॉय आईपीएस द्वारा जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को 30 ई-चालान करने वाली मशीनें आवंटित किये गए हैं।
जानकारी के मुताबिक एडीजीपी ट्रैफिक एएस रॉय ने पंजाब के सभी जिलों में मशीनों के वितरण संबंधी जानकारी देने के लिए वर्चुअल मीटिंग की। कुलदीप सिंह चहल के निर्देश पर एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल के नेतृत्व में ट्रैफिक स्टाफ के जोन प्रभारी और ट्रैफिक स्टाफ के समूह प्रभारी इस बैठक में शामिल हुए।
इस बैठक में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को 30 मशीनें आवंटित की गईं। इन सभी मशीनों को ट्रैफिक स्टाफ में तैनात प्रवर्तन टीमों को वितरित कर दिया गया है जो अगले कुछ दिनों के भीतर इसका उपयोग जालंधर शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चालान जारी करने के लिए करेंगे। इनके लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को मौके पर ही ई-पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।