Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NRI ने सरकारी स्कूल पर 50 लाख रुपए खर्च कर बदली सूरत, निजी स्कूलों को देता है मात

कपूरथला: राज्य की प्रगति में विदेशों में रहने वाले पंजाबियों का बहुत बड़ा योगदान है। राज्य में कई ऐसे प्रवासी पंजाबी हैं जो हमेशा अपने गांव से जुड़े रहते हैं और प्रवासी पंजाबियों ने गांवों की तरक्की में काफी योगदान दिया है। जिससे प्रदेश के कई गांवों की सूरत बदल गई है। कपूरथला जिले का भंडाल दोना गांव भी ऐसा ही एक गांव है जिसे परदेस में रहने वाले पंजाबियों ने बदल दिया है।

कनाडा में बसे प्रवासी पंजाबी परविंदर सिंह भिंदा ने अकेले ही गांव के सरकारी स्कूल पर 50 लाख रुपये खर्च किए हैं और अब गांव भंडाल दोना का सरकारी प्राथमिक विद्यालय बड़े निजी स्कूलों को मात देता है। स्कूल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को ही शानदार भवन में तब्दील कर दिया गया है। जो किसी भी बड़े विदेशी शिक्षण संस्थान की इमारत को भी मात दे देता है।

स्कूल में खेल का माहौल बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय बास्केटबॉल ग्राउंड तैयार किया गया है और वॉलीबॉल ग्राउंड भी है। स्कूल के वातावरण को जगमगाता रखने के लिए फूलों की क्यारियों में फूलों के साथ-साथ पूरे स्कूल में इंटरलॉक ईंटें लगाई गई हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी मानना ​​है कि उन्हें राज्य में ऐसा कोई स्कूल नहीं दिखता जहां प्रवासी भारतीयों ने इतना पैसा खर्च किया हो।

स्कूल की सूरत बदलने के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि स्कूल की सूरत बदलने के साथ ही स्कूल में बच्चों की संख्या भी बढ़ी है और निजी स्कूलों के छात्र यहां दाखिला ले रहे हैं। वहां खेल का मैदान होने से स्कूली बच्चे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखा रहे हैं और कई पदों पर जीत हासिल कर चुके हैं।

 

Exit mobile version