Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NRI Milni : CM Mann ने आज की ‘एनआरआई मिलनी’ की शुरुआत, कहा- मिनी गोवा काे बनाएंगे बड़ा Goa

पठानकोट (विनित) : एनआरआई के मुद्दों के समाधान के लिए एक पहल में पंजाब सरकार ने ‘एनआरआई मिलनी’ नाम से एक कार्यक्रम की आज शुरुआत की हैं। आज इस साल की पहली बैठक का उद्घाटन करने सीएम भगवंत मान चमरौर में पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि मेरे लिए कोई भी मुल्क बेगाना नहीं है। साढ़े 17 साल की उम्र में पंजाबियों ने मुझे इतनी शोहरत दे दी कि मैं जहां-जहां भी पंजाबी रहते है मैं वहां जाता रहा हूं। एनआरआई के कोठियों के नीचे आए प्लाट (कब्जाए गए प्लाट्स) कोठियों समेत एनआरआईज को वापिस दिलवाने हैं। उन्हाेंने कहा कि मैंने 22 महीने में बहुत सारी इनवेस्टमेंट्स मीट की है।

सीएम मान ने कहा कि मिनी गोवा में दो होटल बनाने की बात चल रही हैं, जाे हयात और ताज के साथ हाे रही हैं। हम इस मिनी गोवा काे बड़ा गोवा बनाएंगे। यहां पर फिल्म सिटी बनाई जाएगी, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। फिल्म निर्माता यहां आए यही फिल्म शुरू करें और यह पर ही रिलीज करें। उन्हाेंने कहा कि शाहपुर कंडी के पास डैम बन रहा है। वहां से 206 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। हमारे पास इतनी बलेस्ड (blessed) धरती हैं। हर गांव में शहीद का बूत लगा हुआ है। हर तीसरा गांव गुरु साहिब का चरणछु हैं।

भाजपा पर सीएम मान ने निशाना साधते हुए कहा कि हमे कहते झांकी वाले मसले को कम उठाओ, 15 अगस्त को पंजाब की झांकी परेड में शामिल कर दी जाएंगी। हमने कहा आपको उम्मीद है कि 15 अगस्त तक सत्ता में रह जाओगे, क्या पता उस समय हम ही फैसले लेने वाले हो। सीएम मान कहा कि 2 दूसरा सबके बड़ा टाटा स्टील का प्लांट लुधियाना में बन रहा है। जर्मनी की 3 बड़ी कंपनियां आज हमारे साथ जुड़ी हैं। देश की और बड़ी कम्पनियां पंजाब में इन्वेस्ट कर रही हैं, क्योंकि हमने आउट ऑफ दा बॉक्स आइडिया के जरिये इन्हें अपने साथ जोड़ा हैं। पहले इंडस्ट्री लिस्ट को मंजूरियां ही नहीं मिलती थी। हमने आते ही मंजूरियों की प्रक्रिया को सरल किया।

विपक्षी लीडरों की कारगुजारी पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने तो इन्हें वोटों की सजा दी है, नोटों की सजा तो मैने देनी है। अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा पर सीएम भगवंत मान ने निशाना साधते हुए कहा कि इनसे तो पंजाब बचाना है, शिरोमणि अकालीदल से पंजाब बचाना है। सीएम मान ने कहा कि 22 महीने हो गए हैं, क्या मेरे मुंह से सुना खजाना खाली है। मैं घर रोज युवाओं को नोकरियां दे रहा हूं, कल फिर चंडीगढ़ जाकर युवाओं को नोकरी देने का काम करूंगा।

Exit mobile version