Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अधिकारी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त, लोगों की समस्या का नहीं हो रहा कोई हल

बठिंडा: शहर में एक तरफ जहां लोकसभा चुनावों की धूम है व हर राजनीतिक दल लोगों को बेहतर सुविधा देने का वायदा कर रही है वही विभिन्न इलाकों में आए दिन सीवरेज जाम व गंदा पानी सड़कों व घरों में इकट्ठा होने की शिकायते मिल रही है। इसमें हालात यह है कि लोग नगर निगम व सीवरेज बोर्ड के पास इस बाबत शिकायत दे रहे हैं लेकिन दफ्तरों में अफसरों के चुनाव ड्यूटी व वीआईपी ड्यूटी प्रबंधन में लगे होने के चलते शिकायतों को हल नहीं किया जा रहा है। इसी कड़ी में बठिंडा के लाइन पार इलाके में अमरपुरा बस्ती में गली नंबर तीन में पिछले कुछ दिनों से सीवरेज व्यवस्था डामाडोल है व गंदा पानी गली के साथ प्रमुख सड़क में इकट्ठा होकर अब घरों में दाखिल हो रहा है।

यह समस्या पिछले छह माह से इसी तरह बनी हुई है। पहले सीवरेज जाम होने पर निगम अधिकारियों को अवगत करवाने के कुछ दिन बाद पानी की निकासी का प्रबंध कर दिया जाता था लेकिन इन दिनों निगम में शिकायत करने के बावजूद सीवरेज बोर्ड के कर्मी बंद सीवरेज को खोलने नहीं पहुंचे। गर्मी के दौरान गंदे पानी व मच्छरों की भरमार से परेशान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया व आरोप लगाया कि नगर निगम, त्रिवेणी व सीवरेज बोर्ड छह माह से भी पुरानी इस समस्या का हल नहीं निकाल सका है। पहले यहां कुछ घर बने थे जिसके चलते दो दशक पहले छोटी सीवरेज लाइन डाली गई लेकिन वर्तमान में आबादी बढ़ते ही सीवरेज की पाइपे जहां छोटी पड़ रही है वही काफी पुरानी होने के चलते जगह-जगह पर लीकेज कर रही है।

इससे पानी का फ्लो बंद होकर गंदा पानी गी व सड़कों में इकट्ठा हो रहा है। चारों तरफ गंदा पानी होने के चलते लोगों को आवागम करने में परेशानी हो रही है व सीवरेज के गंदे पानी की बदबू से लोगों की जीना भी मुहाल हो रहा है। इलाके के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का जल्द हल नहीं किया गया व पुरानी पाइपों की जगह नई पाइप लाइन नहीं डाली गई तो वह अनिश्चतकाल के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वही चुनाव के दिन बायकाट कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Exit mobile version