Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के आदेश से शुरू हुआ पुराना बस स्टैंड

पटियाला: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की नेक और जनहितैषी सोच के कारण लंबे समय से चली आ रही मांग पुराना बस स्टैंड को आज मुख्यमंत्री की व्यापारिक मीटिंग के दौरान की गई घोषणा के बाद चालू कर दिया गया। इस अवसर पर लोगों की सुविधा के लिए शुरू किए गए बस स्टैंड के प्रबंधन का निरीक्षण करने पहुंचे पी.आर.टी.सी. चेयरमैन और आप प्रदेश सचिव रणजोध सिंह हडाना ने इस तोहफे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का विशेष तौर पर धन्यवाद किया और कहा कि इस बस स्टैंड की शुरूआत से दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। इस संबंध में दुकानदारों ने पुराने बस स्टैंड पर चेयरमैन हडाना के आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया और लड्डओं से उनका मुंह मीठा करवाया।

चेयरमैन हडाना ने कहा कि पुराने बस स्टैंड को यहां से नए स्थान पर स्थानांतरित किए जाने के कारण शहर के स्थानीय लोगों तथा आसपास के गांवों से आने वाले लोगों ने कई बार पुराने बस अड्डे को दोबारा शुरू करने की मांग रखी थी, जिस पर लोगों के साथ-साथ दुकानदारों में भी खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूली छात्र और स्थानीय बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोग, रोजाना धार्मिक स्थलों पर आने वाले तीर्थयात्री भी इस बस स्टैंड के खुलने से काफी खुश हैं। चेयरमैन हडाना ने बताया कि सीएम मान ने जल्द ही पटियाला वासियों को इलैक्ट्रिकल बसों का तोहफा देने की भी घोषणा की है। शुरूआती चरण में पी.आर.टी.सी इस स्टेशन पर 60 बसें चलाएगी।

इसके बाद लोगों की सुविधा के लिए इस स्टेशन के बेड़े में और बसें भी शामिल की जाएंगी। इन बसों का संचालन 30 से 40 किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा, जिसमें नाभा, समाना, भादसों, चीका, राजपुरा, घनौर, घड़ाम, भवानीगढ़ आदि शामिल होंगे। बसों के दूसरे चरण में पटियाला से चीका, पटियाला से घड़ाम और देवीगढ़ और पटियाला से राजपुरा शामिल होंगे। इस मौके पर पटियाला डिपो के जीएम अमनवीर सिंह टीवाना, एक्सियन जतिंदर ग्रेवाल, एस.एल.ए. मनिंदरजीत सिद्ध, पी.ए टू चैयरमैन रमनजोत सिंह, हरपिंदर चीमा, राजा धनजू अध्यक्ष बीसी विंग, लाली राहिल, हनी माहला, गुरिंदरपाल सिंह अदलतीवाला, अरविंदर सिंह और सैकड़ों दुकानदार मौजूद रहे।

Exit mobile version