Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

21 दिसंबर को जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें : CM मान

जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को जालंधर में नगर निगम चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने यहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ा रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

रोड शो में आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत सिंह, विधायक रमन अरोड़ा, जिला प्रधान व योजना बोर्ड के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, दिनेश ढल्ल, और पार्षद उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने जालंधर के विकास के लिए एक व्यापक योजना बताई। उन्होंने जालंधर शहर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के लिए आधुनिक चार्जिग स्टेशनों के साथ इलैक्ट्रिक बसों की शुरुआत, कूड़े के पहाड़ों को खत्म करना और बेहतर सीवरेज सिस्टम बनाने के पार्टी के वादे दोहराए।

मुख्यमंत्री ने पिछले ढाई साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र किया और कहा कि हमने बिना कोई रिश्वत और सिफारिश के पूरी तरह योग्यता के आधार पर 50,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों के दौरान हमने पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोले और सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया। वहीं सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है।

आज पंजाब के 90 फीसदी घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। किसानों को भी बिना कट लगाए दिन में ही खेती के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है। हमने गोइंदवाल साहिब थर्मल पावर प्लांट खरीदा वहीं खेतों में नहरी पानी पहुंचाया। सीएम मान ने जालंधर के लोगों से 21 दिसंबर को जाति-धर्म से ऊपर उठकर वोट करने की अपील की और कहा कि इस बार अपने और अपने बच्चों के भविष्य और अपने शहर के विकास के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि झाड़ सिर्फ वोटिंग मशीन का एक बटन नहीं है, बल्कि यह आम लोगों की उम्मीद और उनके बच्चों के बेहतर भविष्य का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है। हम आम घरों के नौजवानों को राजनीति में आने का मौका देते हैं। मान ने कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की गरीब पारिवारिक स्थिति कहा कि उनके पिता बैंड मास्टर थे। आम आदमी पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया।

Exit mobile version