चंडीगढ़: एसएसपी चंडीगढ़ मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, एक सीमावर्ती राज्य के संवैधानिक, विधायी और नौकरशाही प्रमुखों के बीच समन्वय की कमी से राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था में खतरे की घंटी के तौर पर लिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री का ढुलमुल रवैया निंदनीय है। हमारी कड़ी मेहनत से कायम की गई शांति को संरक्षित रखा जाना चाहिए।
SSP Chandigarh repatriation!!
The lack of coordination between constitutional, legislative & bureaucratic Heads of a border state must ring alarms in the national security setup.
The lackadaisical approach of the CM is condemnable. Our Hard earned peace must be preserved.— Sukhjinder Singh Randhawa (@Sukhjinder_INC) December 16, 2022