Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सांसद गुरजीत औजला साथियों सहित श्री दुर्ग्याणा मंदिर में हुए नतमस्तक

अमृतसर: अयोध्या में प्रभु श्री रामलला जी के हुए प्राण प्रष्ठिा समारोह के अवसर पर जहां हर व्यक्ति श्रीराम की भक्ति में लीन दिखा, वहीं सभी दलों के नेताओं ने राजनीति से ऊपर उठकर श्रीराम जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने अलग-अलग स्थानों पर लंगर भी लगाए, वहीं जय श्रीराम के जयघोष के साथ अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की। इसी क्रम में सांसद गुरजीत सिंह औजला, पूर्व विधायक सुनील दत्ती, पंजाब कांग्रेस के महासचिव संजीव अरोड़ा, पूर्व पार्षद सोनू दत्ती ने उत्तर भारत के प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों में से एक श्री दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका। मंदिर के मुख्य पुजारी ने उनको सिरोपा व प्रसाद देकर श्री ठाकुर जी का आशीर्वाद दिया। मंदिर कमेटी ने भी सभी को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि भगवान श्रीराम जनमानस के आराध्य है। देश-विदेश में रहने वाले असंख्य लोगों की भावनाएं उनसे जुड़ी है। हम सभी को श्री राम जी के इस प्राण प्रष्ठिा समारोह के दिवस को सदैव याद रखना चाहिए।

Exit mobile version