एक बार फिर कड़ाके की ठंड का रेड अलर्ट, जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें बाहर

लुधियाना: अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है क्योंकि मौसम माहिरों ने

लुधियाना: अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है क्योंकि मौसम माहिरों ने एक बार फिर से आने वाले 2 से 3 दिनों के लिए रैड अलर्ट जारी कर दिया है। इससे सुबह व शाम घना कोहरा छाने से रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जो लोगों को दिन के समय में भी सताएगी। लोहड़ी की रात 12 साल में सबसे ठंडी रात रही। सर्दी के इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सैिल्सयस रिकार्ड किया गया।

रविवार सुबह की शुरूआत घने कोहरे से हुई। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ना शुरू हुआ तो कोहरा भी छंटने लगा। दोपहर में धूप खिली, मगर लोगों को ठंड से राहत नहीं दिला सकी। बर्फीली हवाओं के चलने से लोग ठंड से जकड़े रहे। मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले दिनों मे ठंड मे इजाफा और भी होगा। इससे तापमान और भी ज्यादा लुढ़केगा। माहिरों के मुताबिक माझा, मालवा व पूर्वी मालवा की बात करें तो लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, मालेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोहाली, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपरु सहित कई शहरों मे कड़ाके की ठंड का जोर रहने वाला है। दिन के तापमान में ओर भी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, अभी कुछ दिन बारिश के आसार नहीं है। रविवार को दिन का तापमान 11 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। वहीं सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 100 व शाम में 87 फीसदी रही।

जरूरत पड़ने पर ही घरों से ही बाहर निकलें लोग: मौसम माहिरों ने सैर करने वाले लोगों को अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। उनके मुताबिक लोगों को कोहरे के बीच सैर करने से गुरेज करना चाहिए ताकि लोगों को सांस संबंधी किसी भी तरह की कोई समस्या न हो सके । अभी कु छ दिन तक कड़ाके की ठंड का जोर रह सकता है। ऐसे में लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। वहीं सुबह के समय सैर करने वाले लोग कोहरे में न निकले बल्कि धूप निकलने पर ही सैर करें क्योंकि कोहरे में सैर करने से लोगों को सांस की दिक्कत होने लगती है। पैट्स को भी माहिरों ने धूप निकलने पर ही सैर करवाने के लिए बोला है।

- विज्ञापन -

Latest News