विज्ञापन

अमृतसर में मोटरों का सामान चोरी करने वाले एक आरोपी को किया काबू, दूसरा फरार

गांव रूपोवाली में किसानों की मोटरों का सामान चोरी करने वाले एक चोर को काबू किया गया है।

अमृतसर (महिंदरपाल) : गांव रूपोवाली में किसानों की मोटरों का सामान चोरी करने वाले एक चोर को काबू किया गया है। उसका साथी मौके से फरार हो गया है। गुरविंदर सिंह ने पुलिस को बताया है कि 27 दिसंबर की शाम को वह अपने खेतों में गए। उनके साथ उनका पड़ोसी गोपाल किशन भी था।

उन्होंने देखा दो युवक उनके खेतों में लगी मोटर का सामान चोरी कर रहे थे। उन्होंने जब शोर मचाया तो चोर ने दातर निकाल कर उन पर हमला कर दिया। उन्होंने हिम्मत दिखा का एक चोर को काबू कर लिया। दूसरा मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह निवासी गांव कलेरबाला और फरार हुए आरोपी की पहचान गुरजंट सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से हैंडपंप की लोहे की हत्थी, अंडरग्राउंड पाइपलाइन, सीवरेज के ढक्कन, दो कस्सी, दो लोहे के संगल, लोहे का हल, हथौड़ा और कुछ ओर सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी को थाना मत्तेवाल के हवाले किया गया है। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर पूछताछ जारी है।

Latest News