बरनाला ( विनोद शर्मा ) : थाना महलकलां की पुलिस ने दो गाड़ियों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत होने व अन्य के घायल होने का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कर्ण नरूला निवासी रोहतक हरियाणा ने अपने ब्यान में बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। वह खुद ड्राइविंग कर रहा था।
जब वह बरनाला के राएकोट रोड पर अपना ढाबा पर पहुंचे तो लगभग शाम के 7 बजे राएकोट की तरफ से एक स्विफट कार आ रही थी जिसे अज्ञात ड्राईवर चला रहा था। उसने तेज रफ्तार व लापरवाही से अपनी कार से उनकी कार में टक्कर मारी। उसने मुश्किल से गाड़ी की अन्य खिड़की से सभी सवारियों को बाहर निकाला तो उक्त अज्ञात कार चालक व एक अन्य आरोपी ने उन्हें घेरकर गाली गलोच किया।
उसकी माता व उसकी पत्नी ने आरोपियों की मिन्नते की तभी 108 सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। उसने अपने पिता सुरेन्द्र कुमार, ताया का लड़का कशिश नरूला, चाची सरिता, ताई कंचन सभी को सिविल अस्पताल बरनाला में दाखिल करवाया। जहां पर डाक्टरों ने उसके पिता सुरेन्द्र कुमार को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने ब्यानों के अधार पर केस दर्ज करके अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।