एसएएस नगर: देशभर में गांधी जयंती को समर्पित ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के दौरान आज साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में उपायुक्त श्रीमती आशिका जैन के निर्देश पर बड़े पैमाने पर गांवों और शहरों में एक घंटे की सफाई का आयोजन किया गया।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अमनिंदर पाल सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के साथ मिलकर ग्राम पंचायतों के सहयोग से जिले के 332 गांवों में सुबह 10 से 11 बजे तक ‘एक तारीख, एक घंटा’ थीम के तहत ‘एक साथ’ गांव के आम इलाकों में संयुक्त सफाई अभियान चलाया गया. इनमें स्कूल, आंगनवाड़ी, जलघर और अन्य सार्वजनिक स्थान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांवों में गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग निस्तारित करने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) दमनजीत सिंह मान के अनुसार गत 15 सितंबर से गांधी जयंती को समर्पित मनाए जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत शहरी संस्थाओं द्वारा विभिन्न सफाई गतिविधियां चलाई जा रही हैं, ताकि आम लोगों को इसमें शामिल किया जा सके। स्वच्छता अभियान। इसके अलावा, उन्हें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के बारे में जागरूक किया जा सकता है।