Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फर्जी बिलों के माध्यम से सरकार को 25 करोड़ जीएसटी का आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फर्जी फर्मों के फर्जी बिलों के माध्यम से सरकार को लगभग 25 करोड़ रुपये की जीएसटी की वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोपी सैमी धीमान को आज गिरफ्तार कर लिया, जो अपनी गिरफ्तारी के डर से पांच साल से फरार था।

इस बारे में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आईपीसी की धारा 420, 120-बी और जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 132(1) के तहत मामला नंबर 106 दिनांक 5.07.2018 पुलिस स्टेशन मंडी में दर्ज किया गया था। गोबिंदगढ़, जिला फतेहगढ़ साहिब में पंजीकृत किया गया है, जिसकी जांच अब विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाड-1, पंजाब मोहाली के तहत की जा रही है।

उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आरोपी सैमी धीमान निवासी मंडी गोबिंदगढ़ और अन्य आरोपी फर्जी फर्में और फर्जी बिल तैयार करके जीएसटी चोरी करते थे और फिर इन फर्जी बिलों को मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना की फर्मों को बेच देते थे। इस तरह आरोपियों ने सरकार को करीब 25 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई है।व उक्त आरोपी सैमी धीमान अपनी गिरफ्तारी के डर से काफी समय से फरार था, जिसे इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह विजिलेंस ब्यूरो, उड़न दस्ता-1, पंजाब, मोहाली द्वारा छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सैमी धीमान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले के बाकी भगोड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

Exit mobile version