Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab Police का ऑपेशन चौकसी : बठिंडा में निकाला फ्लैग मार्च, ADGP डा. नरेश अरोड़ा पहुंचे Bathinda

बठिंडा : जालंधर में होने जा रहे उप चुनाव को लेकर डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देश पर पूरे पंजाब में दो दिवसीय ऑपरेशन चौकसी चलाया गया है। जिसके तहत जहां बठिंडा में सुबह के समय बठिंडा पुलिस की ओर से सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में बठिंडा के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में होटल एंड रेस्टोरेंट में भी सर्च अभियान चलाया गया। वहीं दोपहर बाद एडीजीपी डा. नरेश अरोड़ा बठिंडा पहुंचे, जिसके बाद शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च बठिंडा के फायर बिग्रेड से शुरू होकर शहर के अलग-अलग बाजारों से होते हुए शहर की प्रमुख सड़कों से निकला। इस मार्च में एसपीडी आईपीएस अजय गांधी, एसपी गुरविंदर संघा, डीएसपी हीना गुप्ता, डीएसपी विश्वजीत िसंह मान के अलावा सभी थानों के एसएसओज और पुलिस फोर्स शामिल थीं।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजीपी डा. नरेश अरोड़ा ने बताया कि डीजीपी पंजाब के निर्देशों पर पूरे पंजाब में दो दिन का ऑपरेशन चौकसी शुरू किया गया है। जो 10 मई को भी जारी रहेगा। इस ऑपरेशन का मकसद असामाजिक तत्वों के मन में डर पैदा करना और आम लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना है। इसके अलावा सामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलते रहता है लेकिन यह दो दिवसीय ऑपरेशन चौकसी अलग है।

Exit mobile version