Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिवंगत संतोख चौधरी की पहली बरसी पर पहुंचे विपक्ष नेता प्रताप बाजवा

जालंधरः कांग्रेस के दिवंगत नेता संतोख चौधरी की पहली बरसी पर कांग्रेस के विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा उनके स्मारक पर पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने चौधरी परिवार के साथ दुख सांझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा चौधरी परिवार के साथ है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई नई यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा 14 राज्यों से होकर गुजरात में समापन होगी। अब आपने कहा कि कांग्रेस पार्टी में आपसी भाईचारे ने प्रेम भावना बनाएं रखने को लेकर यह यात्रा शुरू की है। इस विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस भाईचारे तोड़ना चाहते है।

वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रभारी यादव को लेकर कहा कि उनका पंजाब में 4 दिन का दौरा रहा। इस दौरान उन्होंने सीनियर लीडरशिप सहित कई नेताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान प्रताप भाई बहन ने कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा के जेल में बंद होने के मामले को लेकर कहा कि पुराने पर्चों को लेकर उन्हें जेल में बंद किया गया है, जोकि अकाली दल की सरकार के समय में पॉलीटिकल नीति के तहत किया गया था।

प्रताप बाजवा ने सुखपाल खैरा के केस को लेकर कहा कि जिस दिन उनका कोर्ट से जमानत मिली थी उसी दिन उनके ऊपर एक और पर्चा दर्ज किया गया और इस दौरान उन्हें जेल से बाहर नहीं आने दिया गया। भाई बहन ने कहा कि ऐसी नीति पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सुनने को मिलती थी लेकिन उन्होंने पंजाब में आज तक ऐसी राजनीति कभी नहीं देखी।

Exit mobile version