Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

एसएएस नगर जिले की मंडियों में धान की खरीद शुरू, कुराली मंडी में DC ने शुरू की खरीद

कुराली(एसएएस नगर): सोमवार शाम को कुराली मंडी में धान की खरीद का उद्घाटन करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती आशिका जैन ने किसानों और आढ़तियों को जिले की मंडियों में फसलों की सुचारू खरीद का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों से मंडियों में सूखा धान लाने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को कोई परेशानी नहीं आने देगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता के मुताबिक एजेंसियां ​​फसल का एक-एक दाना बिना किसी रुकावट के खरीदेंगी, बशर्ते किसान भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी की शर्तों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि आज कुराली मंडी के अलावा डेराबस्सी, लालड़ू, सिंबली और जरौत मंडियों में बराबर खरीद हो रही है। उन्होंने कहा कि भुगतान, उठान और परिवहन सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं और एस डी एमज़ को अपने-अपने क्षेत्रों में खरीद एजेंसियों के साथ संपर्क में रहने के लिए कहा गया है ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। उनके साथ एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह, डीएफएससी विजय कुमार सिंगला और खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि, आढ़ती और किसान भी मौजूद थे।

Exit mobile version