Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पाकिस्तानी महिला ने लुधियाना में दिया बच्ची को जन्म, अब नागरिकता के पेंच में फंसा मामला

लुधियाना : पाकिस्तान की रहने वाली मैरीश ने लुधियाना के सिविल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। मारिश समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में आगरा से लाहौर तक यात्रा कर रही थी, जब वह लुधियाना के पास पहुंची तो उसे दर्द होने लगा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए लुधियाना रेलवे स्टेशन से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

यहां यह भी बता दें कि मैरीश को इस बच्ची को पाकिस्तान में जन्म देना था ताकि उसकी नागरिकता न बदल जाए, लेकिन हालात को देखते हुए अस्पताल ने उसकी डिलीवरी करा दी है और एसएमओ ने बताया कि बच्ची और मां दोनों ठीक हैं।

एसएमओ मनदीप सिधू और डॉ. रुचि सिंगला ने बताया कि कल सुबह करीब साढ़े नौ बजे मैरीश नाम की एक 32 वर्षीय लड़की सिविल अस्पताल में आई थी, जिसे सेवना ट्रस्ट की टीम लुधियाना रेलवे स्टेशन से लेकर आई थी। यह महिला आगरा से लाहौर जा रही थी और अचानक उसे लीकेज होने लगी जिसके बाद उसे इलाज के लिए लाया गया और डिलीवरी के दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नागरिकता न बदले, इसलिए मैरीश द्वारा उन्हें डिलीवरी के लिए रोका जा रहा था, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इलाज जरूरी था।

Exit mobile version