Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पटियाला को नहीं पड़ेगी बाढ़ की मार, सरकार कर रही पक्के बंदोबस्त: Dr Balbir Singh

पटियाला: पंजाब के सेहत और परिवार भलाई मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे और अन्य अधिकारियों को साथ लेकर बड़ी नदी समेत पटियाला देहाती हलके के कुछ इलाकों का दौरा करके मानसून के मद्देनजर बाढ़ रोकू प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को पहले दी हिदायतों का रिव्यू किया और साथ ही बरसात की संभावना के चलते लेबर और मशीनें आदि बढ़ाने की भी हिदायत की।


मैडीकल शिक्षा और खोज मंत्री डा. बलबीर सिंह ने इस मौके लोगों को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति के साथ निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पटियाला को बाढ़ की मार आम तौर पर कहा जाता है परंतु पंजाब सरकार अब इस कहावत को बदल देगी और ऐसे पक्के प्रबंध किए जा रहे हैं, जिनके साथ पटियालवियों को कभी भी बाढ़ से कोई खतरा नहीं रहेगा।


डा. बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने आज फलौली गुरुद्वारा साहिब नजदीक बांध का दौरा करके जायजा लिया है, जहां बड़ी नदी पर फाड़ पड़ने से अर्बन एस्टेट, चिनार बाग, फ्रैंड्स एन्क्लेव आदि में पानी आया था, उस फाड़ को दबाकर मजबूत कर दिया गया है। इसके इलावा बाकी के बांध मजबूत करने और बूटी आदि निकालने के काम भी जंगी स्तर पर किए जा रहे हैं। डा. बलबीर सिंह ने फूलकिया एन्क्लेव, छोटी नदी के बिशन नगर नजदीक पुल, विर्क कालोनी, नए बस अड्डे के नजदीक का दौरा किया और अर्बन एस्टेट में पानी के बहाव वाली जगह से नाजायज कब्जे हटाने के आदेश दिए।

उन्होंने गांव नन्दपुर केशो में पटियाला की राव की सफाई और छप्पड़ पर चल रहे काम समेत गाँव बारन में भी छप्पड़ का जायजा लिया। इस मौके नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर मनीषा राणा और बबनदीप सिंह वालिया, ड्रेनेज विभाग के कार्यकारी इंजीनियर रजिन्दर घई, कर्नल जेवी सिंह और जसबीर सिंह गांधी, लोक निर्माण विभाग के एक्सियन पीयूष अग्रवाल के इलावा मंडी बोर्ड, जंगलात विभाग, पंजाब प्रदूषण कण्ट्रोल बोर्ड और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version