विज्ञापन

हत्याकांड के आरोपी निहंगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन भी बंद रहा पट्टी

पट्टी: मंगलवार को पट्टी में निहंग सिंहों की ओर से शम्मी पुरी नामक दुकानदार की घर में घुसकर तलवारों से नृशंस हत्या कर दी थी। जबकि बेटे करण पुरी और भाई अमन पुरी को गंभीर घायल कर दिया था। बुधवार को दूसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के रोष स्वरूप पट्टी शहर के.

पट्टी: मंगलवार को पट्टी में निहंग सिंहों की ओर से शम्मी पुरी नामक दुकानदार की घर में घुसकर तलवारों से नृशंस हत्या कर दी थी। जबकि बेटे करण पुरी और भाई अमन पुरी को गंभीर घायल कर दिया था। बुधवार को दूसरे दिन भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के रोष स्वरूप पट्टी शहर के बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रखे गए। शम्मी पुरी के स्वजनों ने पट्टी के कुल्ला चौक में धरना लगाकर जमकर नारेबाजी की व आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। धरने में राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदों ने पहुंचकर पंजाब में बिगड़ रही अमन-कानून की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

Latest News